Site icon Sportzcraazy

के7 कबड्डी यूपी लीग: अवध लॉयन्स ने दर्ज की पहली जीत

K7, K7 Kabaddi, K7 Kabaddi UP League, Kabaddi, के7 कबड्डी

कबड्डी अड्डा द्वारा आयोजित के7 कबड्डी यूपी लीग का शनिवार को 6वां दिन रहा जहां 4 मुकाबले खेले गए। दिन के 4 मैचों में अवध लॉयन्स, काशी योद्धा, बीके वॉरियर्स और झांसी फाइटर्स ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। गौरतलब है कि अवध की इस सीज़न यह पहली जीत है।

ये भी पढ़ें: कबड्डी अड्डा द्वारा आयोजित के7 कबड्डी यूपी लीग के पांचवे दिन काशी व बीके वॉरियर्स ने मारी बाज़ी

इस अवसर पर हरियाणा स्टीलर्स के स्टार रेडर विनय उपस्थित रहे जिनको कबड्डी अड्डा के डॉयरेक्टर वैभव जैसवाल ने सम्मानित किया। इस दौरान विनय ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया साथ ही कहा कि यह लीग युवा कबड्डी खिलाड़ियों के लिए सुनेहरा मौका है जहां वे अपने प्रदर्शन से राष्ट्रीय स्तर के खेलों में अपनी जगह बना सकते हैं।

परतापुर के महरौली रोड स्थित बीके कबड्डी एकेडमी के प्रांगण में के7 कबड्डी यूपी लीग का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन 15 अप्रैल से 23 अप्रैल तक किया जाएगा। दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक इसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन के डीडी स्पोर्ट्स चैनल व कबड्डी अड्डा को यूट्यूब चैनल पर किया जा रहा है।

शनिवार के दिन के पहले मुकाबले में अवध लॉयन्स ने प्रयागराज टाइटंस को 41-39 से हराया। ताज रॉयल्स व काशी योद्धा के बीच भी मुकाबला काफी रोमांचक रहा जिसमें काशी ने ताज को 35-34 से पराजित किया। वहीं बीके वॉरियर्स ने गोरखपुर जायंट्स को 47-35 से हराया। दिन का अंतिम मुकाबला झांसी फाइटर्स व नोएडा रेडर्स के बीच खेला गया।इसमें झांसी ने नोएडा को 50-33 से हराया।

बताते चलें कि 9 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 8 टीमों प्रतिभाग कर रही हैं जिसका फाइनल मुकाबला 23 अप्रैल को खेला जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस लीग के ब्रैंड एंबेसेडर प्रो कबड्डी लीग में खेलने वाली टीम जयपुर पिंक पैंथर्स के स्टार रेडर अर्जुन देशवाल हैं।

Exit mobile version